IPL Auction 2020: Pravin Tambe set to become oldest player to feature in IPL | वनइंडिया हिंदी

2019-12-20 69

IPL Auction 2020: Pravin Tambe set to become oldest player to feature in IPL. While several youngsters caught the eye in the Indian Premier League (IPL) 2020 auction on Thursday, leg-spinner Pravin Tambe embodied the saying age is just a number. At 48 Tambe became the oldest player to be bought in an IPL auction when he was snapped up by Kolkata Knight Riders (KKR) for his base price of Rs 20 lakh. If he is given a game by the franchise Tambe will become the oldest player to play in the IPL. That record is currently held by Australian spinner Brad Hogg who played for KKR at the age of 44.

उम्र सिर्फ एक नंबर होता है इसका किसी की प्रतिभा से कोई लेना देना नहीं..48 वर्षीय प्रवीण तांबे ने IPL 2020 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में इस बात को साबित कर दिया..प्रवीण तांबे आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम से जुड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गये हैं..जैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने प्रवीण तांबे को उनके बेस प्राइस 20 लाख में टीम में शामिल किया..वहां बैठे सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और लोगों ने जोरदार तालियां बजाई..हालांकि यह थोड़ा सा अटपटा लग सकता है कि जिस टीम के खिलाफ प्रवीण तांबे ने आईपीएल 2014 में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था अब उसी के साथ आईपीएल 2020 में खेलेंगे..प्रवीण तांब ने 43 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2014 में हैट्रिक लेकर अपनी टीम को मैच जिताया था.

#IPLAuction2020 #PravinTambe #KolkataKnightRiders